Forgot password?    Sign UP
WHO ने चीन को मलेरिया मुक्त घोषित किया

WHO ने चीन को मलेरिया मुक्त घोषित किया


Advertisement :

2021-07-03 : हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 70 साल की कोशिश के बाद ये प्रमाणित किया कि चीन मलेरिया मुक्त है, जो उस देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। पाठकों को बता दे की WHO पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में चीन पहला देश है जिसे तीन दशकों से ज्यादा समय में मलेरिया मुक्त प्रमाणन से सम्मानित किया गया है। इस स्थिति को हासिल करने वाले क्षेत्र के अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया (1981), सिंगापुर (1982) और ब्रुनेई दारुस्सलाम (1987) शामिल हैं।

WHO के अनुसार 1950 के दशक की शुरूआत में, चीन में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बीमारी के जोखिम वाले लोगों के साथ-साथ बीमार लोगों के इलाज के लिए मलेरिया के प्रसार को रोकने काम किया। 1967 में, चीनी सरकार ने ‘523 प्रॉजेक्ट’ शुरू किया जो एक राष्ट्रव्यापी शोध कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य मलेरिया के लिए नए उपचार खोजना था। इस प्रयास में, 60 संस्थानों के 500 से ज्यादा वैज्ञानिकों को शामिल करते हुए, 1970 के दशक में आर्टीमिसिनिन की खोज की गई, जो आर्टीमिसिनिन-आधारित संयोजन चिकित्सा (एसीटी) का मुख्य यौगिक है, जो आज उपलब्ध सबसे प्रभावी मलेरिया-रोधी दवाएं हैं।

Provide Comments :


Advertisement :