Forgot password?    Sign UP
शेफाली वर्मा बनी सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर

शेफाली वर्मा बनी सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर


Advertisement :

2021-06-30 : हाल ही में, महिला क्रिकेटर "शेफाली वर्मा" क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बनी है। पाठकों को बता दे की शेफाली ने 17 साल 150 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और उन्होंने इतिहास रच दिया। शेफाली से पहले ये रिकॉर्ड "स्मृति मंधना" के पास था जिन्होंने ने 18 साल 26 दिन की उम्र तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था फ़िलहाल वह इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गई हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज "इशांत शर्मा" हैं जिन्होंने 19 साल 152 दिन की उम्र में ये कमाल किया था।

इसके अलावा बात करें दुनियाभर की तो यह रिकॉर्ड अभी भी अफगानिस्तान के क्रिकेटर "मुजीब उर रहमान" के पास है जिन्होंने 17 साल 7 दिन की उम्र में तीनों फ़ॉर्मेट में डेब्यू किया था। इसके बाद दूसरा स्थान आता है सारा टेलर (इंग्लैंड महिला क्रिकेटर) का जिन्होंने 17 साल 86 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

Provide Comments :


Advertisement :