Forgot password?    Sign UP
भारत ने Agni Prime Missile का सफल परीक्षण किया

भारत ने Agni Prime Missile का सफल परीक्षण किया


Advertisement :

2021-06-29 : हाल ही में, 28 जून 2021 को भारत ने अग्नि सीरीज की आधुनिक मिसाइल अग्नि प्राइम (Agni Prime Missile) का सफल परीक्षण कर लिया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के विकसित न्यूक्लिअर क्षमता वाले मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर तट पर परीक्षण किया गया। वैज्ञानिकों के अनुसार इस नए मिसाइल की रेंज 1000 से 2000 किलोमीटर तक की है। भारत ने मई 1989 में पहली बार मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का टेस्ट किया था। उस समय इसकी मारक क्षमता 700 से 900 किलोमीटर थी।

अग्नि प्राइम मिसाइल (Agni Prime Missile) के बारें में :-



# अग्नि प्राइम मिसाइल दो स्टेज और सॉलिड फ्यूल पर आधारित है।

# इसे एडवांस रिंग-लेजर गायरोस्कोप पर आधारित जड़त्वीय नेविगेशन सिस्टम द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

# इसका गाइडेंस सिस्टम इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्ट्यूएटर्स से लैस हैं।

# सिंगल स्टेज वाले अग्नि-1 के विपरीत, डबल स्टेज वाले अग्नि प्राइम फ्लैक्सिबिलिटी के साथ सड़क और मोबाइल लॉन्चर दोनों से फायर किया जा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :