Forgot password?    Sign UP
ब्रिटेन ने दिन में TV पर जंक फूड के विज्ञापन दिखाने पर लगाई रोक

ब्रिटेन ने दिन में TV पर जंक फूड के विज्ञापन दिखाने पर लगाई रोक


Advertisement :

2021-06-28 : हाल ही में, ब्रिटेन सरकार ने बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक टीवी आदि पर "जंक फूड" के विज्ञापन प्रसारित करने पर रोक लगाई है। पाठकों को बता दे की जंक फूड विज्ञापनों से जुड़े ये नियम अगले साल 2022 से लागू होंगे। इस रोक का उद्देश्य यह है की "बच्चों का हानिकारक भोजन से कम से कम सामना हो"।

इनके तहत ऐसे खाद्य पदार्थों के विज्ञापनों पर प्रसारण सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक रोक रहेगी जिनमें वसा, नमक और चीनी (एचएफएसएस) ज्यादा है। नए नियम टीवी, ब्रिटेन में मांग आधारित कार्यक्रमों पर लागू रहेंगे। इसी के साथ-साथ रोक ऑनलाइन माध्यम पर भी लागू रहेगी।

Provide Comments :


Advertisement :