Forgot password?    Sign UP
मावया सूदन बनी IAF में शामिल होने वाली जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट

मावया सूदन बनी IAF में शामिल होने वाली जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट


Advertisement :

2021-06-23 : हाल ही में, जम्मू कश्मीर की "मावया सूदन (Mawya Sudan)" भारतीय नौसेना (IAF) में शामिल होने वाली प्रदेश की पहली महिला फाइटर पायलट बनी है। फ़िलहाल भारतीय एयरफोर्स भी बहुत ज्यादा महिलाएं नहीं हैं। एयरफोर्स में मावया 12वीं महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। मावया सूदन जम्मू के राजौरी जिले की रहने वाली हैं।

ध्यान दे की इससे पहले, फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह 2016 में बेसिक ट्रेनिंग के बाद फाइटर स्ट्रीम में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल हुईं थीं। अब माव्या सूदन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। बता दें कि IAF में वर्तमान में 11 महिला फाइटर पायलट हैं, जिन्होंने सुपरसोनिक जेट उड़ाने के लिए कठिन ट्रेनिंग ली है।

Provide Comments :


Advertisement :