Forgot password?    Sign UP
अल सल्वाडोर बना बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश

अल सल्वाडोर बना बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश


Advertisement :

2021-06-10 : हाल ही में, मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर ने बिटकॉइन (BitCoin) को कानूनी मान्यता प्रदान की है। पाठकों को बता दे की इसके साथ ही यह करने वाला अल सल्वाडोर दुनिया का पहला देश बन गया है। इसका इस्तेमाल अल-सल्वाडोर की आधिकारिक मुद्रा अमेरिकी डॉलर के साथ किया जाएगा। अल-सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले के अनुसार बिटकॉइन को आधिकारिक मुद्रा बनाने से विदेशों में रहने वाले अल सल्वाडोर के नागरिकों के लिए घर पर पैसे भेजना आसान हो जाएगा।

बिटकॉइन (BitCoin) के बारे में :-

# बिटकॉइन एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा या क्रिप्टो-करेंसी है, जो तत्काल भुगतान को सक्षम बनाती है।

# बिटकॉइन को वर्ष 2009 में दुनिया के सामने पेश किया गया था।

# यह एक ओपन-सोर्स प्रोटोकॉल पर आधारित है और इसे किसी भी केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा जारी नहीं किया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :