Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के ‘रंजीतसिंह दिसाले’ बने विश्व बैंक के शैक्षिक सलाहकार

भारतीय मूल के ‘रंजीतसिंह दिसाले’ बने विश्व बैंक के शैक्षिक सलाहकार


Advertisement :

2021-06-07 : हाल ही में, वर्ष 2020 का ‘ग्लोबल टीचर’ पुरस्कार जितने वाले महाराष्ट्र के एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक "रंजीतसिंह दिसाले" को विश्व बैंक के अंतरराष्ट्रीय परामर्श बोर्ड में शामिल किया गया है। बता दे की दिसाले को जून, 2021 से जून, 2024 के लिए विश्व बैंक का शैक्षिक सलाहकार बनाया गया है। दिसाले 11 अन्य लोगों के साथ विश्वबैंक के हाल ही में शुरू किए गए ‘ग्लोबल कोच’ कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय तकनीकी परामर्श बोर्ड से जुड़ेंगे।

दिसाले ने वर्ष 2009 में मवेशियों वाले बाडे़ को स्कूल में बदलकर शिक्षण कार्य शुरू किया। स्कूल में लड़कियों को कन्नड़ में शिक्षा देने के लिए दिसाले ने पहले यह भाषा सीखी। इसके बाद कन्नड़ भाषा में पुस्तकों का अनुवाद किया। दिसाले के स्कूल में अब छात्र की उपस्थिति 100 प्रतिशत है।

Provide Comments :


Advertisement :