Forgot password?    Sign UP
Mukhyamantri Shishu Seva Yojana : असम सरकार ने कारोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू की

Mukhyamantri Shishu Seva Yojana : असम सरकार ने कारोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू की


Advertisement :

2021-05-31 : हाल ही में, असम सरकार ने कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना (Mukhyamantri Shishu Seva Yojana) की घोषणा की है। इस योजना के अनुसार अभिभावक गंवाने वाले बच्चों को 3500 रूपये प्रति महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा जिन बच्चों के परिवार में देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उन्हें आवासीय विद्यालयों या संस्थानों में भेजा जाएगा और इसका खर्च सरकार उठाएगी।

इसके अलावा मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने भी "मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना" शुरू की है। इस योजना के तहत ऐसे बच्चों को 5 हज़ार रुपये प्रतिमाह की पेंशन दी जाएगी। हर महीने निशुल्क राशन दिया जाएगा। पहली से 12वीं तक सरकारी स्कूलों में निशुल्क पढ़ाई और निजी स्कूल मे पढ़ाई के लिए सरकार 10 हज़ार रुपये सालाना देगी। इसके अलावा कॉ़लेज की पढ़ाई का खर्चा भी सरकार उठाएगी। सरकार ने अब तक मध्यप्रदेश में ऐसे कुल 325 बच्चों की पहचान कर ली है। इस योजना के तहत उन बच्चों को कवर किया जाएगा जिनके माता-पिता की मौत 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 के बीच हुई हो।

Provide Comments :


Advertisement :