Forgot password?    Sign UP
सुबोध कुमार जायसवाल बने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक

सुबोध कुमार जायसवाल बने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक


Advertisement :

2021-05-26 : हाल ही में, सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) को केंद्रीय जांच एजेंसी CBI की कमान सौंपी गई है। पाठकों को बता दे की उनका कार्यकाल अगले 2 साल तक का होगा। पाठकों को बता दे की फ़िलहाल जायसवाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक हैं। CBI के अपर निदेशक और गुजरात कैडर के आईपीएस प्रवीण सिन्हा इन दिनों सीबीआई का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं। पिछले साल फरवरी में तब के सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और डिप्टी चीफ राकेश अस्थाना के बीच विवाद के बाद से ये पद खाली चल रहा है।

सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) के बारें में :-



# 1985 बैच के महाराष्ट्र काडर के आईपीएस ऑफिसर जायसवाल को 2018 में मुंबई पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।

# उनका इंटेलिजेंस नेटवर्क काफी मजबूत है और इसी की वजह से वे खूफिया एजेंसी RAW में भी रह चुके हैं।

# वह महारा्ट्र् में स्टांप पेपर घोटाला तथा मालेगांव ब्लास्ट के मामले की जांच में वे अहम भूमिका निभा चुके हैं।

# इसके अलावा महाराष्ट्र ATS में रहते हुए उन्होंने आतंकवादियों से जुड़े मामलों पर भी काम किया है।

Provide Comments :


Advertisement :