Forgot password?    Sign UP
ब्रिटेन बना सड़कों पर चालक रहित कारों की अनुमति देने वाला पहला देश

ब्रिटेन बना सड़कों पर चालक रहित कारों की अनुमति देने वाला पहला देश


Advertisement :

2021-05-02 : हाल ही में, 28 अप्रैल, 2021 को ब्रिटेन (United Kingdom) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसकी सरकार ने यह घोषणा कर दी है कि, वह अपने मोटर मार्गों पर धीमी गति से सेल्फ-ड्राइविंग कारों के उपयोग को नियमित करेगा। इस किस्म के पहले वाहन वर्ष, 2021 में सार्वजनिक सड़कों पर अपना प्रदर्शन कर सकते हैं।

ब्रिटेन के परिवहन मंत्रालय के अनुसार यह स्वचालित लेन कीपिंग सिस्टम (ALKS) के साथ शुरू होगा जो लेन के भीतर कारों को रखने के लिए सॉफ्टवेयर और सेंसर का उपयोग करता है और उन्हें बिना ड्राइवर इनपुट के ब्रेक लगाने और अपने गति बढ़ाने की अनुमति देता है। ब्रिटेन सरकार के अनुसार, ALKS का उपयोग मोटर मार्गों तक सीमित रहेगा। इन वाहनों की अधिकतम गति 37 मील (60 किमी) प्रति घंटे होनी चाहिए।

Provide Comments :


Advertisement :