Forgot password?    Sign UP
World Malaria Day : 25 अप्रैल

World Malaria Day : 25 अप्रैल


Advertisement :

2021-04-26 : हाल ही में, 25 अप्रैल 2021 को पूरी दुनिया में विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को ही मनाया जाता है। पहली बार विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2008 को मनाया गया था। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मलेरिया जैसे खतरनाक रोग पर जनता का ध्यान केंद्रित करना है। इस वर्ष इस दिवस की थीम है "जीरा मलेरिया लक्ष्य की ओर बढ़ना है"

मलेरिया के लक्षण व बचाव के बारें में :-



# मलेरिया के लक्षण मादा मच्छरों के काटने के 6 से 8 दिन बाद शुरू हो सकते हैं। जिनमे - ठंड लगकर बुखार का आना और बुखार के ठीक होने पर पसीने का आना, थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, पेट की परेशानी, उल्टियां होना और बेहोशी आना शामिल है।

# मलेरिया से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है मच्छरदानी में सोना और घर के आसपास जमा पानी से छुटकारा पाना। इसके अलावा रुके हुए पानी में स्थानीय नगर निगम कर्मियों या मलेरिया विभाग द्वारा दवाएं छिड़कवाना, गंबूशिया मछली के बच्चे छुड़वाना आदि उपाय भी जरूरी है।

Provide Comments :


Advertisement :