Forgot password?    Sign UP
पूनम गुप्ता बनी NCAER की पहली महिला महानिदेशक

पूनम गुप्ता बनी NCAER की पहली महिला महानिदेशक


Advertisement :

2021-04-13 : हाल ही में, पूनम गुप्ता (Poonam Gupta) को आर्थिक शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) ने अपना अगला महानिदेशक नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की इसी के साथ ही गुप्ता NCAER की पहली महिला महानिदेशक होंगी और वह "शेखर शाह" का स्थान लेंगी जो 2011 से NCAER की अगुवाई कर रहे हैं और मई की शुरूआत में अपना दूसरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

पूनम गुप्ता (Poonam Gupta) के बारें में :-



# गुप्ता 2013 में विश्वबैंक से जुड़ने से पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया चेयर प्रोफेसर तथा आर्थिक शोध संस्थान इक्रियर में वृहद अर्थशास्त्र की प्रोफेसर थी।

# उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में पढ़ाया।

# उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में अर्थशास्त्री के रूप में अपने कैरिअर की शुरूआत की थी।

Provide Comments :


Advertisement :