Forgot password?    Sign UP
डॉ. चिंतन वैष्णव बने ‘अटल इनोवेशन मिशन’ के लिए मिशन निदेशक

डॉ. चिंतन वैष्णव बने ‘अटल इनोवेशन मिशन’ के लिए मिशन निदेशक


Advertisement :

2021-04-08 : हाल ही में, डॉ. चिंतन वैष्णव को ‘अटल इनोवेशन मिशन (AIM)’ के लिए मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की वैष्णव इस महीने के अंत में "रामानाथन रामनान" से पदभार ग्रहण करेंगे। रामनन जून 2017 से अटल इनोवेशन मिशन के पहले मिशन निदेशक के रूप में अग्रणी रहे हैं। डॉ. वैष्णव अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में अपने वर्तमान कार्यभार से आगे बढ़ रहे हैं।

अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के बारे में :-



# AIM का मिशन पूरे भारत में नवाचार और उद्यमशीलता के एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को बनाना और बढ़ावा देना है।

# अब तक, AIM ने 650 जिलों के स्कूलों में 72,59 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना की है, जो 3.5 मिलियन से अधिक छात्रों को उभरती प्रौद्योगिकियों तक पहुंच प्रदान करती है।

Provide Comments :


Advertisement :