Forgot password?    Sign UP
राजस्थान बना सभी नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य

राजस्थान बना सभी नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य


Advertisement :

2021-04-05 : हाल ही में, राजस्थान राज्य सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme) शुरू की है। इसके साथ ही राजस्थान भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहाँ प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। बता दे की इसमें आर्थिक रूप से ग़रीबों को बिना किसी प्रीमियम के यह बीमा मिलेगा। जबकि अन्य सभी परिवारों योजना का लाभ लेने के लिए 850 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा। योजना से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के सभी परिवार योग्य होंगे।

Chiranjeevi Health Insurance Scheme के बारें में :-



# योजना से जुड़ने के लिए 01 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।

# पंजीकरण के लिए चिकित्सा विभाग की वेबसाइट www.health.rajasthan.gov.in और एसएसओ आईडी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

# रजिस्ट्रेशन के लिए ई-मित्र पर निर्धारित शुल्क देकर भी रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।

# ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक होंगे।

# इसके लिए परिवार का जनाधार कार्ड, जनाधार कार्ड रजिस्ट्रेशन रसीद एवं आधार कार्ड जरूरी होगा, यह डॉक्यूमेंट होने पर ही योजना से जुड़ा जा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :