Forgot password?    Sign UP
World Autism Awareness Day : 02 अप्रैल

World Autism Awareness Day : 02 अप्रैल


Advertisement :

2021-04-02 : हाल ही में, 02 अप्रैल 2021 को दुनियाभर में विश्व ऑटिज्म दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 02 अप्रैल को ही मनाया जाता है। ऑटिज्म (स्वलीनता), एक ऐसी मानसिक बीमारी है, जिससे ग्रस्त लोगों में व्यवहार से लेकर कई तरह की दिक्कतें होती हैं। ऑटिज्म के शुरुआती लक्षण 1-3 साल के बच्चों में नजर आते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस मनाया जाता है।

ऑटिज्म के बारें में :-



# जिन बच्चों में ऑटिज्म की शिकायत होती है, उनके विकास की गति धीमी होती है।

# उनका नाम पुकारने पर भी वो कोई जवाब नहीं देते हैं।

# आमतौर पर छह माह के बच्चे मुस्कुराना, उंगली पकड़ना और आवाज पर प्रतिक्रिया देना सीख लेते हैं, लेकिन जिन बच्चों में ऑटिज्म की शिकायत होती है वह ऐसा नहीं कर पाते हैं।

# इसके बचाव के लिए गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान नियमित तौर पर मेडिकल चेकअप कराना चाहिए।

# इसके अलावा बच्चे के पैदा होने से छह माह तक उनकी आदतों पर गौर करें।

Provide Comments :


Advertisement :