Forgot password?    Sign UP
HDFC बैंक ने महिला उद्यमियों के लिए ‘स्मा‍र्टअप उन्न‍ति’ प्रोग्राम लांच किया

HDFC बैंक ने महिला उद्यमियों के लिए ‘स्मा‍र्टअप उन्न‍ति’ प्रोग्राम लांच किया


Advertisement :

2021-03-09 : हाल ही में, निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने महिला उद्यमियों की सहायता के लिए सलाह कार्यक्रम "स्मा‍र्टअप उन्न‍ति (SmartUp Unnati)" लांच किया है। पाठकों को बता दे की इस कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक की वरिष्ठ महिला अधिकारी पूरे एक साल तक महिला उद्यमियों को उनके कारोबारी लक्ष्यों को हासिल करने में सलाह-मशविरा के जरिये मदद करेंगी।

Smartup Unnati Program के बारें में :-



# स्मार्टअप उन्नाति कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक के स्मा र्टअप कार्यक्रम से जुड़ीं 3,000 से ज्या दा महिला उद्यमियों को सलाह-मशविरा उपलब्धम कराएगा।

# एचडीएफसी बैंक के स्माार्टअप उन्नाति कार्यक्रम के तहत महिला उद्यमियों को हमारी वरिष्ठ महिला अधिकारियों के अनुभव से निश्चित तौर पर बड़ा फायदा मिलेगा।

# इससे उनके नजरिये को विस्ता र मिलेगा और सही समय पर बेहतर सलाह के जरिये अपने कारोबार को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

# एचडीएफसी बैंक ने 2018 में अपने स्मा र्टअप प्रोग्राम के तहत बैंकिंग स्टार्टअप के लिए ऑनलाइन मेंटोरिंग प्लेटफॉर्म लॉन्चो किया था, इसके तहत बैंक उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिउ विभिन्नट राज्यऑ सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :