Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल की ‘नौरीन हसन’ बनीं न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व बैंक की मुख्य परिचालन अधिकारी & उपाध्यक्ष

भारतीय मूल की ‘नौरीन हसन’ बनीं न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व बैंक की मुख्य परिचालन अधिकारी & उपाध्यक्ष


Advertisement :

2021-03-08 : हाल ही में, वित्तीय बाजार की अनुभवी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक "नौरीन हसन (Naureen Hassan)" को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक का प्रथम उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) बनाया गया है। उनका कार्यकाल 15 मार्च 2021 से प्रारंभ होगा। वह न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व में दूसरे नंबर की अधिकारी होंगी। वह अपने बैंक की ओर से फेडरल रिजर्व की खुले बाजार की गतिविधियों का निर्धारण करने वाली समिति (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) में वोट देने वाले वैकल्पिक सदस्य की भूमिका भी निभाएंगी।

नौरीन हसन (Naureen Hassan) के बारें में :-



# नौरीन लीडरशिप बैकग्राउंड से हैं और इन्होंने कई टीमों का नेतृत्व किया है।

# इनके पास वित्तीय अनुभव भी है।

# नौरीन हसन ने पहले वित्तीय सेवा उद्योग में विभिन्न भूमिका निभाई हैं, जो मुख्य रूप से डिजिटल और व्यावसायिक प्रक्रिया परिवर्तन पर केंद्रित है।

# पिछले चार वर्षों से, वह मॉर्गन स्टेनले में धन प्रबंधन की मुख्य डिजिटल अधिकारी थीं।

# हसन के माता-पिता भारत के केरल राज्य के रहने वाले हैं और अमेरिका में प्रवासी भारतीय के रूप में रह रहे हैं।

Provide Comments :


Advertisement :