Forgot password?    Sign UP
भारतीय क्रिकेटर ‘यूसुफ पठान’ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेटर ‘यूसुफ पठान’ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास


Advertisement :

2021-02-26 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर "यूसुफ पठान" ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। पाठकों को बता दे की युसूफ पठान 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 27 की औसत से 810 रन बनाए। वहीं 22 टी20 मैचों में उनके नाम 236 रन रहे। उन्होंने वनडे में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके। यूसुफ ने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट भी अपने नाम किए।

यूसुफ पठान ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था। 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनके टी-20 करियर का आखिरी मैच था। वहीं, 2008 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने वनडे करियर का आगाज किया था। यूसुफ ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2012 में खेला था।

Provide Comments :


Advertisement :