Forgot password?    Sign UP
मारियो द्रागी बने इटली के नए प्रधानमंत्री

मारियो द्रागी बने इटली के नए प्रधानमंत्री


Advertisement :

2021-02-15 : हाल ही में, मारियो द्रागी (Mario Draghi) ने इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। सुपर मारियो कहे जाने वाले 73 वर्षीय नेता ने ऐसे समय में देश की कमान संभाली है जब देश हफ्तों से राजनीतिक अस्थिरता के दौर में है। बता दे की मारियो जिस सरकार के मुखिया बने है वह केंद्रीय और वाम विचारधारा वाले दलों का गठबंधन है। पिछले दिनों 26 जनवरी को ये गठबंधन मुश्किल में चला गया था जिसके बाद प्रधानमंत्री "ग्यूसेप कोंते" को इस्तीफा देना पड़ा था।

द्रागी के मंत्रिमंडल में सीनियर नेता "लुइगी डि मियो" विदेश मंत्री के रूप में रहेंगे। इसके अलावा "जियानकार्लो जियोर्जेट्टी" उद्योग मंत्री होंगे। सेंटर वाम डेमोक्रेटिक पार्टी से "एंड्रिया ऑरलैंडो" श्रम मंत्री होंगे। इटली अभी भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है और दशकों में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का भी सामना कर रहा है। देश में कोरोना के चलते 93,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं, जो दुनिया में छठी सबसे बड़ी मौतें हैं।

Provide Comments :


Advertisement :