Forgot password?    Sign UP
हिमाचल प्रदेश के वन विभाग ने लगाई

हिमाचल प्रदेश के वन विभाग ने लगाई "मोनाल पक्षी" की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक


Advertisement :

2021-02-12 : हाल ही में, हिमाचल प्रदेश के वन विभाग ने "मोनाल पक्षी" की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगा दी है। आदेश के अनुसार अब जो भी व्यक्ति मोनाल पक्षी के किसी भी भाग को धारण करेगा, उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदेश की अवहेलना पर 3 से 7 साल की जेल और कम से कम 10,000 रुपये जुर्माना लग सकता है।

पाठकों को बता दे की मोनाल हिमाचल का राज्य पक्षी रह चुका है। राज्य में इसकी कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने की परंपरा रही है। इसके लिए इस पक्षी का शिकार तक होता रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :