Forgot password?    Sign UP
World Epilepsy Day : फरवरी महीने के दुसरे सोमवार को मनाया गया

World Epilepsy Day : फरवरी महीने के दुसरे सोमवार को मनाया गया


Advertisement :

2021-02-11 : हाल ही में, 08 फरवरी 2021 को दुनियाभर में विश्व मिर्गी दिवस (World Epilepsy Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष फरवरी महीने के दुसरे सोमवार को मनाया जाता है। मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो दौरे का कारण बन सकती है। मिर्गी का दौरा पड़ना रोगी और देखभाल करने वाले दोनों के लिए डरावना और भ्रामक हो सकता है। इसलिए, यह स्थिति के बारे में अधिक जागरूकता और समझ के रूप में महत्वपूर्ण है, ताकि देखभाल करने वाले किसी भी समय, कहीं भी एक अप्रत्याशित स्थिति को संभाल सकें।

ये करें मिर्गी (Epilepsy) से बचने के लिए :-



# नियमित रूप से दवा ले

# चिकित्सक से सलाह ले

# माइडफुल प्रैक्टिस करें

# डेली जर्नलिंग का अभ्यास करें

Provide Comments :


Advertisement :