Forgot password?    Sign UP
पंजाब सरकार ने “हर घर पानी हर घर सफाई” मिशन की शुरूआत की

पंजाब सरकार ने “हर घर पानी हर घर सफाई” मिशन की शुरूआत की


Advertisement :

2021-02-03 : हाल ही में, पंजाब राज्य सरकार द्वारा “हर घर पानी हर घर सफाई” मिशन की शुरूआत की गयी है। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मेगा नहरी जल सप्लाई स्कीम का उद्घाटन किया। इसके तहत मोगा जि़ले के 85 गांवों को कवर करते हुए 172 गांवों के लिए 144 नई जल सप्लाई स्कीमें, आर्सेनिक (हानिकारक रासायनिक तत्व) और आयरन हटाने वाले 121 प्लांट (35 प्लांटों का उद्घाटन और 86 मुकम्मल और लोगों को समर्पित किए) शामिल हैं।

इस स्कीम के साथ भूमिगत जल की जगह नहरी पानी की सप्लाई करने के अलावा आर्सेनिक प्रभावित आबादी की समस्या का हल होने से अमृतसर जिले में 155 गांवों के 1.6 लाख से अधिक लोगों को लाभ पहुंचेगा। इस स्कीम के लिए फंड विश्व बैंक, भारत सरकार के जल जीवन मिशन, नाबाडर् और राज्य के बजट से दिए जा रहे हैं।

Provide Comments :


Advertisement :