Forgot password?    Sign UP
Pneumosil Vaccine : भारत ने लॉन्च की निमोनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन

Pneumosil Vaccine : भारत ने लॉन्च की निमोनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन


Advertisement :


2021-01-01 : हाल ही में, भारत ने निमोनिया की वैक्सीन (Pneumosil vaccine) डेवलप करने के मामले में सफलता प्राप्त की है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) ने भारत की पहली स्वदेशी विकसित न्यूमोकोकल वैक्सीन "न्यूमोसिल" को लॉन्च कर दिया है। ध्यान दे की न्यूमोसिल को सीरम इंस्टीट्यूट, पीएटीएच और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच एक दशक में सहयोग से डेवलप किया गया है।

इसे महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, जो कि न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन सामर्थ्य में सुधार लाने और निचले और मध्यम आय वाले देशों के लिए स्थायी पहुंच को सक्षम बनाएगा। यह वैक्सीन बच्चों को न्यूमोकोकल रोगों (निमोनिया) के खिलाफ प्रभावी और लंबे समय तक चलने वाला बचाव प्रदान करेगा।

Provide Comments :


Advertisement :