Forgot password?    Sign UP
लुईस हैमिल्टन को मिला ब्रिटेन का नाइटहुड सम्मान

लुईस हैमिल्टन को मिला ब्रिटेन का नाइटहुड सम्मान


Advertisement :

2021-01-01 : हाल ही में, सात बार के F1 विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन को अब ‘सर’ की उपाधि मिल गई है। ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन को ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान "नाइटहुड" से सम्मानित किया। पाठकों को बता दे की यह सम्मान पाने वाले व्यक्ति के नाम के आगे "सर" लगाया जाता है। हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले छठे फॉर्मूला वन ड्राइवर हैं। हैमिल्टन से पहले पांच ड्राइवर्स को यह सम्मान मिल चुका है। सर जैकी स्टीवर्ट, सर स्टर्लिंग मॉस, सर फ्रैंक विलियम्स, सर पैट्रिक हेड और सर जैक बॉथम को पहले नाइटहुड सम्मान से नवाजा जा चुका है।

ब्रिटेन के नाइटहुड सम्मान के बारें में :-



# यूके नाइटहुड और डेमहुड सम्मान मध्ययुगीन काल से प्रदान किया जाता है।

# इसके तहत, पुरुषों के लिए "सर" और महिलाओं के लिए "डेम" शीर्षक लगाया जाता है।

# नाइटहुड और डेमहुड को पारंपरिक रूप से इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा एक तलवार के स्पर्श के साथ प्रदान किया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :