Forgot password?    Sign UP
FIFA player of the year 2020 : पोलैंड के खिलाड़ी ‘रॉबर्ट लेवांडोव्स्की’ ने जीता ख़िताब

FIFA player of the year 2020 : पोलैंड के खिलाड़ी ‘रॉबर्ट लेवांडोव्स्की’ ने जीता ख़िताब


Advertisement :

2020-12-18 : हाल ही में, पोलैंड के खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (Robert Lewandowski) ने FIFA player of the year 2020 का ख़िताब जीता है। बता दें कि मेसी और रोनाल्डो ने पिछले 12 खिताब में से 11 खिताब अपने नाम किए हैं। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने इस साल बेहतरीन परफॉर्मेंस कर इस खिताब से अपना बनाया है। लेवांडोव्स्की चैंपियंस लीग में 15 गोल करने में सफल रहे थे और इस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर भी बने थे।

ध्यान दे की लेवांडोव्स्की बेयर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और साथ ही फीफा कि खिताबृ जीतने वाले पहले पोलैंड के खिलाड़ी भी हैं। गत 20 वर्षों में यह केवल तीसरी बार ही है जब यह खिताब बार्सिलोना या रियल मैड्रिड के किसी खिलाड़ी को नहीं मिला है। इसके अलावा बेयर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की र्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में 250 से अधिक गोल करने वाले तीसरे फुटबॉलर बन गए हैं। 32 वर्षीय लेवांडोव्स्की के बुंडेसलीगा में 251 गोल हो गए हैं। उनसे पहले गर्ड मुलर (365) और क्लाउस फिशर (268) ही बुंडेसलिगा में 250 से ऊपर गोल करने में सफल रहे हैं। हालाँकि, लेवांडोव्स्की बुंडेसलीगा में 250 गोल करने वाले पहले गैर-जर्मन हैं।

Provide Comments :


Advertisement :