
Kisan Kalyan Mission : यूपी सरकार ने किसानों के लिए शुरू किया
2020-12-18 : हाल ही में, उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने किसानों के लिए किसान कल्याण मिशन (Kisan Kalyan Mission) शुरू किया है। यह मिशन किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी को दोगुना करने के लिए चलाया जाएगा। बता दे की इसमें स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता इकाइयों और गांव के विकास के आजीविका मिशन के लिए गठित स्वयं सहायता समूहों के उत्पादित प्रमुख उत्पादों को शामिल किया जाएगा। किसान गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसान, वैज्ञानिक और कृषि विभाग से जुड़े कृषि प्रसार कार्यकर्ता, शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
इस मिशन में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, मण्डी परिषद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, खाद्य एवं रसद, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, सिंचाई, लघु सिंचाई, रेशम, वन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सूचना एवं जनसम्पर्क इत्यादि विभाग शामिल होंगे। इस मिशन के लिए कृषि विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा।