Forgot password?    Sign UP
World Pneumonia Day : 12 नवम्बर

World Pneumonia Day : 12 नवम्बर


Advertisement :

2020-11-12 : हाल ही में, 12 नवम्बर 2020 को दुनियाभर में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की साल 2009 से प्रतिवर्ष 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2020 में विश्व निमोनिया दिवस के लिए थीम (World Pneumonia Day Theme 2020) "हर सांस की गिनती" रखी गई है। निमोनिया एक संक्रमण है जो फेफड़ों में होता है और फेफड़ों के साथ-साथ श्वसन तंत्र में सूजन का कारण बनता है।

About Pneumonia :-



# निमोनिया सबसे बड़ी संक्रामक बीमारी है जो हर साल लाखों बच्चों और वयस्कों की मौत का कारण बनती है।

# निमोनिया से बचाव करने के लिए इसके शुरुआती संकेतों को पहचाना भी जरूरी है।

किन लोगों को हो सकता है निमोनिया?



# दो वर्ष से कम आयु के शिशु।

# 65 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क।

# एचआईवी / एड्स या ऑटोइम्यून बीमारियों के कारण कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग।

# हृदय या फेफड़ों की समस्या से पीड़ित लोग।

# डिमेंशिया, पार्किंसंस या स्ट्रोक जैसी न्यूरोलॉजिकल स्थितियों वाले लोग।

# वेंटिलेशन की आवश्यकता वाले।

# जो लोग शराब पीते हैं।

# जो वायु प्रदूषण या सेकेंड हैंड धुएं के संपर्क में आते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :