Forgot password?    Sign UP
चीन बना दुनिया का पहला 6G उपग्रह लॉन्च करने वाला देश

चीन बना दुनिया का पहला 6G उपग्रह लॉन्च करने वाला देश


Advertisement :

2020-11-12 : हाल ही में, चीन ने प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने के लिए अंतरिक्ष की दुनिया में पहला 6G उपग्रह (First 6G Satellite) को लॉन्च किया है। जो कि 5G से 100 गुना अधिक तेज हो सकता है। चीन के शांक्सी प्रांत ताइयूआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से 12 अन्य उपग्रहों के साथ कक्षा में प्रवेश किया है।

इस उपग्रह (First 6G Satellite) के सफलता पूर्वक लॉन्च होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 5G की तुलना में कई गुना अधिक तेजी से डेटा-ट्रांसमिशन प्राप्त करने के लिए उच्च आवृत्ति वालें तरंगों का उपयोग शामिल है। बताया जाता है की यह उपग्रह में प्रोद्योगिकी भी है जो फसल आपदा निगरनी और जंगल की आग की रोकथाम के लिए खासा उपयोगी साबित होगा।

Provide Comments :


Advertisement :