Forgot password?    Sign UP
JC Daniel Award 2020 : मलयालम फिल्मों के निर्देशक हरिहरन को मिला

JC Daniel Award 2020 : मलयालम फिल्मों के निर्देशक हरिहरन को मिला


Advertisement :

2020-11-07 : हाल ही में, प्रसिद्द निर्देशक हरिहरन को मलयालम सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए जे सी डेनियल पुरस्कार (JC Daniel Award 2020) मिला है। पाठकों को बता दे की यह केरल सरकार का सर्वोच्च सम्मान है। यह भी धान दे की मलयालम में पहली मूक फिल्म बनाने वाले जे सी डेनियल के नाम पर हर साल यह पुरस्कार दिया जाता है। इसके तहत पांच लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं।

गत वर्ष वरिष्ठ अभिनेत्री शीला को इस सम्मान से नवाजा गया था। इससे पहले निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन और गीतकार श्रीकुमारन थंपी को भी यह पुरस्कार मिल चुका है । हरिहरन की 1988 में प्रदर्शित ‘ओरू वडक्कन वीरगाधा’ को चार राष्ट्रीय पुरस्कार और राज्य के छह पुरस्कार मिले थे। हरिहरन ने ‘सरगम’, ‘पंचगनी’, ‘अमृतम गमाया’ जैसी करीब 50 फिल्मों का निर्देशन किया।

Provide Comments :


Advertisement :