Forgot password?    Sign UP
Dr Tulsi Das Chugh Award-2020 : सतीश मिश्रा को मिला

Dr Tulsi Das Chugh Award-2020 : सतीश मिश्रा को मिला


Advertisement :

2020-10-29 : हाल ही में, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी की ओरेशन ऐंड अवार्ड्स कमेटी ने डॉ. सतीश मिश्रा, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, डिवीजन ऑफ मॉलिक्यूलर पैरासिटोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी, सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ को वर्ष 2020 के "डॉ. तुलसी दास चुघ पुरस्कार (Dr Tulsi Das Chugh Award-2020)" के लिए चुना है। पाठकों को बता दे की यह अवार्ड डॉ. सतीश मिश्रा को मलेरिया परजीवी के जीवन चक्र की जटिल प्रक्रिया को समझने के लिए किए गए उनके शोध के लिए दिया गया है।

Dr Tulsi Das Chugh Award के बारें में :-



# डॉ. तुलसी दास चुघ पुरस्कार के रूप में एक स्क्रॉल, एक स्मारक पदक और नकद प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।

# डॉ. मिश्रा को यह पुरस्कार अकादमी के वार्षिक सम्मेलन के समय दिया जाएगा।

# वार्षिक सम्मेलन के दौरान, एक सत्र आयोजित किया जाएगा जिसमें वह अपने शोध कार्य की मौखिक प्रस्तुति देंगे तत्पश्चात उस पर चर्चा की जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :