Forgot password?    Sign UP
अभिनेता आयुष्मान खुराना बने UNICEF के बाल अधिकार अभियान के ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’

अभिनेता आयुष्मान खुराना बने UNICEF के बाल अधिकार अभियान के ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’


Advertisement :

2020-09-12 : हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र की संस्था UNICEF ने अपने बाल अधिकार अभियान- ‘फॉर एवेरी चाइल्ड’ के लिए बॉलीवुड अभिनेता (Indian Actors) “आयुष्मान खुराना” को अपना ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ बनाया है। यूनिसेफ के अनुसार खुराना बच्चों के प्रति हिंसा को समाप्त करने की दिशा में खुराना यूनिसेफ की सहायता करेंगे और वह इस पहल के लिए भारत में काम करेंगे। पाठकों को बता दे की प्रख्यात फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम वैश्विक स्तर पर इस अभियान का चेहरा हैं।

भारत में यूनिसेफ का नेतृत्व करने वालीं डॉ. यास्मीन अली हक ने सेलिब्रिटी एडवोकेट के पद पर आयुष्मान (Mitti Di Khushboo) का स्वागत करते हुए कहा की, "मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि आयुष्मान खुराना को यूनिसेफ सेलिब्रिटी एडवोकेट का पद सौंपा गया है। वह (Ayushmann Khurrana Net Worth) इस देश के एक बेहतरीन कलाकार हैं जिन्होंने कुछ संवेदनात्मक मुद्दों पर फिल्में बनाकर बड़ी चुनौतियों का सामना किया है। वह बच्चों के हक के लिए एक ताकतवर आवाज बनेंगे। उनकी मदद से हमें लोगों के बीच में जागरूकता और पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।"

Provide Comments :


Advertisement :