Forgot password?    Sign UP
हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर Shree Siddharoodha Swamiji Railway Station Hubballi रखा गया

हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर Shree Siddharoodha Swamiji Railway Station Hubballi रखा गया


Advertisement :

2020-09-11 : हाल ही में, कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर Shree Siddharoodha Swamiji Railway Station Hubballi (श्री सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन हुबली) रखा गया है। अब यह रेलवे स्टेशन इसी नाम से जाना जाएगा। इसी के साथ ही केंद्र सरकार ने हुबली के रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए हुबोलियों की लंबे समय से उठ रही मांग को पूरा कर दिया है।

पाठकों को बता दे की इस रेलवे स्टेशन (Hubli Railway Station) का नाम, जो दक्षिण पश्चिम रेलवे का मुख्यालय है, पिछले पांच वर्षों में दूसरी बार बदला गया है। इससे पहले वर्ष 2015 में ‘Hubli’ से ‘Hubballi’ किया गया था। यह भी ध्यान दे की ‘श्री सिद्धरूधा स्वामीजी’ भारतीय हिंदू गुरु और दार्शनिक थे।

Provide Comments :


Advertisement :