Forgot password?    Sign UP
मशहूर फिल्म निर्माता ‘जॉनी बक्शी’ का निधन

मशहूर फिल्म निर्माता ‘जॉनी बक्शी’ का निधन


Advertisement :

2020-09-06 : हाल ही में, 05 सितम्बर 2020 को जाने-माने फिल्म निर्माता ‘जॉनी बक्शी’ (Johnny Bakshi) का निधन हुआ है। उनकी उम्र 83 वर्ष थी। उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। जॉनी बख्शी ने सिर्फ एक बेहतरीन निर्देशक थे बल्कि एक निर्माता भी थे। बक्शी ने अपने चार दशक के करियर में बतौर निर्माता के रूप में फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ (1974), ‘रावण’ (1984), ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ (1993) जैसी फिल्में दीं।

जॉनी बख्शी (Johnny Bakshi) के बारे में :-



# जॉनी बख्शी के परिवार में अब बेटे ब्रैंडो, केनेडी, ब्रैडमैन और बेटी प्रिया हैं।

# उन्होंने बॉलिवुड के तमाम बड़े कलाकारों के साथ काम किया।

# जॉनी बख्शी ने कई वर्षों तक राज खोसला के सहायक के रूप में काम किया।

# जॉनी बख्शी इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स असोसिएशन (आईएमपीपीए) का भी हिस्सा थे। वे इस असोसिएशन के सक्रिय सदस्यों में से एक थे।

Provide Comments :


Advertisement :