Forgot password?    Sign UP
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ‘डेविड कैपेल’ का निधन

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ‘डेविड कैपेल’ का निधन


Advertisement :

2020-09-04 : हाल ही में, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड कैपेल (David Capel) का निधन हुआ है। डेविड कैपेल 57 साल के थे। इंग्लैंड की टीम के लिए खेल चुके डेविड कैपेल अपने देश की महिला टीम के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं। बता दें की इंग्लैंड के लिए डेविड कैपेल ने 15 टेस्ट मैच और 23 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे। उन्होंने 1987 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

डेविड कैपेल (David Capel) के बारें में :-



# Cricketer कैपेल ने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में क्लब के लिए 33 साल सेवा की।

# डेविड कैपेल ने 1981 और 1998 के बीच नॉर्थेप्टनशायर के लिए 270 प्रथम श्रेणी मैचों में 12202 रन बनाए और 546 विकेट लिए, जबकि 345 लिस्ट ए मैचों में 7011 रन बनाने के अलावा उन्होंने 281 विकेट भी हासिल किए थे।

# इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने पहला मैच 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

# टेस्ट क्रिकेट में 15 मैचों की 25 पारियों में उन्होंने 374 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। बतौर गेंदबाज डेविड कैपेल ने 23 पारियों में इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की और सिर्फ 21 विकेट हासिल किए थे।

# इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 1987 से 1990 तक कुल 23 मैच खेले थे। इन मैचों की 19 पारियों में वे 327 रन बना सके थे और 17 विकेट निकालने में कामयाब हुए थे।

Provide Comments :


Advertisement :