Forgot password?    Sign UP
एम. वीरालक्ष्मी बनी भारत की पहली महिला एम्बुलेंस ड्राइवर

एम. वीरालक्ष्मी बनी भारत की पहली महिला एम्बुलेंस ड्राइवर


Advertisement :

2020-09-03 : हाल ही में, एम. वीरालक्ष्मी (M Veeralakshmi) भारत की पहली महिला एम्बुलेंस ड्राइवर (India’s First Female Ambulance Driver) बनी है। उनकी नियुक्ति तमिलनाडु राज्य में हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राज्य में आपात सेवा मजबूत करने की पहल के तहत 118 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाई।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 90 एंबुलेंस में जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण लगाए गए हैं तथा 10 अत्याधुनिक वाहनों का इस्तेमाल कैंपों से संग्रहित खून को रक्त बैंक तक पहुंचाने में होगा। एक मनोरंजन चैनल समूह ने कोविड-19 से जुड़े कार्यों के लिए 18 एंबुलेंस दान दिया है। ध्यान दे की पलानीस्वामी ने 24 मार्च को विधानसभा में घोषणा की थी कि एंबुलेंस आपात सेवा-108 को मजबूत किया जाएगा और 125 करोड़ रुपये की लागत से 500 नए एंबुलेंस खरीदे जाएंगे।

Provide Comments :


Advertisement :