Forgot password?    Sign UP
राजीव गाँधी की जयंती पर Sadbhavana Diwas मनाया गया

राजीव गाँधी की जयंती पर Sadbhavana Diwas मनाया गया


Advertisement :

2020-08-20 : हर वर्ष देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे राजीव गाँधी की जयंती (20 अगस्त) पर ‘सद्भावना दिवस’ (Sadbhavana Diwas) मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की इसे ‘समरसता दिवस’ या ‘राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस’ के नाम से भी जाना जाता है।

राजीव गाँधी (Rajiv Gandhi) के बारें में :-



# राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था। इसलिए उनके जन्मदिवस पर यानी 20 अगस्त को सद्भावना दिवस (Sadbhavna Divas) मनाया जाता है।

# वह भारत के छठे प्रधानमंत्री बने थे।

# वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और फ़िरोज़ गांधी के बड़े बेटे थे।

# 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदुर में उनकी हत्या कर दी गयी।

Provide Comments :


Advertisement :