Forgot password?    Sign UP
World Photography Day 2020 मनाया गया

World Photography Day 2020 मनाया गया


Advertisement :

2020-08-19 : हाल ही में, 19 अगस्त 2020 को दुनियाभर में विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day 2020) मनाया गया है। इस दिवस को मनाने के मकसद दुनियाभर के फोटोग्राफरों को एकजुट करना है। पाठकों को बता दे की ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर कोर्स्के आरा ने वर्ष 2009 में विश्व फोटोग्राफी दिवस योजना की शुरुआत की। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 19 अगस्त 2010 को पहले वैश्विक ऑनलाइन गैलरी का आयोजन किया गया था।

Importance of World Photography Day :-



# इस दिवस का महत्व फोटोग्राफी (Rangoli Photos) के क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है।

# और विचारों को एक-दूसरे के बीच साझा करना है।

# और फोटोग्राफी के क्षेत्र के लिए सबको प्रोत्साहित करना है।

# फोटोग्राफी को आजीविका के रूप अपनाने वाले बहुत सारे लोगों की संख्या एकत्रित हो चुकी है।

Provide Comments :


Advertisement :