Forgot password?    Sign UP
ओडिशा राज्य सरकार ने ‘मधु बाबू पेंशन योजना’ में ट्रांसजेंडर समुदाय को भी शामिल किया

ओडिशा राज्य सरकार ने ‘मधु बाबू पेंशन योजना’ में ट्रांसजेंडर समुदाय को भी शामिल किया


Advertisement :

2020-07-22 : हाल ही में, ओडिशा राज्य सरकार ने जरूरतमंदों को मासिक पेंशन देने वाली समाज कल्याण योजना में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को भी शामिल करने का फैसला किया है। करीब 5,000 ट्रांसजेंडर लोगों को उनकी आयु के आधार पर 500 से 900 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बेसहारा बुजुर्गों, दिव्यांग जन और विधवाओं को वित्तीय मदद देने वाली मधु बाबू पेंशन योजना के लाभार्थियों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी है।

यह फैसला 2019 विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजद के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों के मद्देनजर किया गया है। इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। वहीँ ट्रांसजेंडर लोगों के संघों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

Provide Comments :


Advertisement :