Forgot password?    Sign UP
DRDO ने LAC पर निगरानी हेतु ‘भारत’ नामक ड्रोन तैयार किया

DRDO ने LAC पर निगरानी हेतु ‘भारत’ नामक ड्रोन तैयार किया


Advertisement :

2020-07-22 : हाल ही में, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में सटीक निगरानी करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन “भारत” को उपलब्ध कराया है। पाठकों को बता दे की ‘भारत’ नामक ड्रोन डीआरडीओ की टर्मिनल बॉलिस्टिक्स अनुसंधान प्रयोगशाला (टीबीआरएल), चंडीगढ़ द्वारा विकसित किया गया है। इसे उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निगरानी के लिए बनाया गया है।

भारत ड्रोन के बारे में :-

# यह दुनिया का सबके हल्का और फुर्तीला है ड्रोन है

# यह नाइट वीजन से लैस है ‘भारत’ ड्रोन

# यह रियल टाइम की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है

# यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कैमरे से लैस है ड्रोन

# यह घने जंगलों में छिपे दुश्मनों को ट्रैक कर सकता है

# यह अपनी डिजाइन और टेक्नोलॉजी की वजह से रडार पर नहीं होता डिटेक्ट

# यह अत्यधिक ठंडे मौसम में काम करने में सक्षम है

Provide Comments :


Advertisement :