Forgot password?    Sign UP
गुरबीर सिंह ग्रेवाल बने न्यूजर्सी के पहले सिख अटॉर्नी जनरल

गुरबीर सिंह ग्रेवाल बने न्यूजर्सी के पहले सिख अटॉर्नी जनरल


Advertisement :

2018-01-18 : हाल ही में, अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत में वरिष्ठ सिख-अमेरिकी वकील गुरबीर सिंह ग्रेवाल को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है। न्यू जर्सी के निर्वाचित गवर्नर फिल मर्फी द्वारा ग्रेवाल को अटॉर्नी जनरल के लिए नामित किया गया था। पाठकों को बता दे की ग्रेवाल पहले ऐसे सिख-अमेरिकी हैं जिन्होंने राज्य में अटॉर्नी जनरल की कमान संभाली है। 44 वर्षीय ग्रेवाल के अभिभावक भारत से थे जबकि उनका जन्म एवं पालन-पोषण हडसन में हुआ है।

गुरबीर सिंह ग्रेवाल के बारे में :-

# ग्रेवाल बर्गन काउंटी के प्रॉसीक्यूटर हैं, जो न्यूयॉर्क का एक महत्वपूर्ण जिला है। वर्तमान रिपब्लिकन गवर्नर क्रिस क्रिस्टी द्वारा उन्हें नियुक्त किया गया था।

# इससे पूर्व ग्रेवाल न्यूयॉर्क तथा न्यू जर्सी में असिस्टेंट फ़ेडरल प्रॉसीक्यूटर रह चुके हैं।

# बर्गन काउंटी के सर्वोच्च कानून प्रवर्तन अधिकारी से पहले उन्होंने पूर्व फ़ेडरल प्रॉसीक्यूटर पॉल फिशमैन के तहत यू।एस। अटार्नी कार्यालय में आर्थिक अपराध यूनिट के पूर्व प्रमुख के रूप में काम किया।

# उन्होंने न्यूयॉर्क में साउथ एशियन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया तथा वे न्यू जर्सी एशियन पसिफ़िक अमेरिकन लॉयर्स एसोसिएशन के सदस्य भी रहे।

Provide Comments :


Advertisement :