Forgot password?    Sign UP
कृषि उत्पादों की बिक्री हेतु ई-रकम पोर्टल आरंभ किया गया

कृषि उत्पादों की बिक्री हेतु ई-रकम पोर्टल आरंभ किया गया


Advertisement :

2017-08-02 : हाल ही में, सरकार ने कृषि उत्पादों की बिक्री को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ई-रकम पोर्टल आरंभ किया। यह पोर्टल सार्वजनिक क्षेत्र की नीलामीकर्ता एमएसटीसी और सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन की इकाई सीआरडब्ल्यूसी की संयुक्त पहल है। ई-रकम (e-RaKAM) भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया पहला उद्यम है जिसमें स्थानीय किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के साथ कनेक्ट किया जायेगा। ई-रकम एक डिजिटल पहल है जिसके द्वारा किसानों, पीएसयू, सिविल सप्लाई एवं खरीददार आदि को एक मंच प्राप्त होता है।

इस पहल के तहत ई-रकम को विभिन्न चरणों में पूरे देश में उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसान फसलों को ऑनलाइन बेच सकें। किसानों को ऑनलाइन फसल बेचने पर ई-पेमेंट द्वारा उनके खाते में धनराशि प्राप्त होगी। यह धनराशि सीधे उनके खाते में जाएगी। इस मंच से पहले चरण में 20 लाख टन दालों की बिक्री का प्रयास किया जायेगा।

Provide Comments :


Advertisement :