Forgot password?    Sign UP
जस्टिस जेएस खेहर भारत के 44वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गये

जस्टिस जेएस खेहर भारत के 44वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-12-07 : हाल ही में, 64 वर्षीय जस्टिस जगदीश सिंह खेहर को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह 4 जनवरी 2017 को पदभार ग्रहण करेंगे। जस्टिस जेएस खेहर सर्वोच्च न्यायाल के 44 वें प्रधान न्यायाधीश होंगे। सर्वोच्च न्यायालय के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले सिख समुदाय से वह पहले व्यक्ति हैं। जिस समिति ने मोदी सरकार द्वारा बनाए गए विवादित राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून को खारिज किया, उस पांच सदस्यीय संविधान पीठ समिति की अध्यक्षता जस्टिस जेएस खेहर ही की। प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने उनके बाद सर्वोच्च न्यायालय में सबसे वरिष्ठ जस्टिस खेहर को नया सीजेआई बनाने की सिफारिश की है। जस्टिस टीएस ठाकुर का कार्यकाल 3 जनवरी 2017 तक है। 4 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जस्टिस जगदीश सिंह खेहर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराएँगे। पाठकों को बता दे की जस्टिस खेहर का कार्यकाल लगभग आठ माह, 27 अगस्त 2017 तक होगा।

कौन है जस्टिस जेएस खेहर?

# जस्टिस जेएस खेहर एलएलएम में गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

# एलएलएम में गोल्ड मेडल जीतने वाले जस्टिस खेहर का जन्म 28 अगस्त 1952 को हुआ।

# वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी कर चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :