Forgot password?    Sign UP
ICICI बैंक ने महिला कर्मचारियों हेतु वर्क फ्रॉम होम कार्यक्रम लांच किया|

ICICI बैंक ने महिला कर्मचारियों हेतु वर्क फ्रॉम होम कार्यक्रम लांच किया|


Advertisement :

2016-03-09 : हाल ही में, आईसीआईसीआई बैंक ने 7 मार्च 2016 को अपनी महिला कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की सुविधा देने हेतु आईवर्क@ होम कार्यक्रम की घोषणा की। आईवर्क@ होम एक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पहल है जो कर्मचारियों को घर से काम करने में सुविधा प्रदान करेगी। आईवर्क@ होमके तहत कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से उनके लिए आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया जायेगा, इस प्रकार एक निर्बाध कार्य परिवेश तैयार करने की कोशिश की जायेगी।

पाठकों को बता दे की इस कार्यक्रम को आईसीआईसीआई बैंक ने आईआईटी, दिल्ली के छात्रों के साथ मिलकर घरेलू रूप से विकसित किया है। बैंक ने महिला कर्मियों को यह सुविधा देने के लिए फेस रेकिग्निशन तकनीक की मदद से महिलाएं घर से ही लैपटॉप पर लॉगिन कर सकेंगी और इससे बैंक का नेटवर्क भी सुरक्षित रहेगा। आईवर्क@ होम के जरिए कर्मचारी लंबी अवधि तक घर बैठे काम कर सकेंगे। शुरू में यह अवधि एक वर्ष की होगी। उसके बाद इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :