Forgot password?    Sign UP
स्टार्टअप के लिए SBI खोलेगा स्टार्टअप ब्रांच|

स्टार्टअप के लिए SBI खोलेगा स्टार्टअप ब्रांच|


Advertisement :

2016-01-10 : भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टार्टअप्स के लिए खास सेवा शुरू कर रहा है। एसबीआई अपनी पहली स्टार्टअप ब्रांच का उद्घाटन 14 जनवरी को बंगलुरू में करेगा। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टार्टअप्स को स्पेशल बैंकिंग सेवाएं देगा। एसबीआई स्टार्टअप के लिए एक सिंगल विंडो सर्विस शुरू करेगा और इसके जरिए स्टार्टअप की सारी वित्तीय जरूरतें पूरी होंगी। स्टार्टअप के लिए फ्री एडवाइजरी सर्विस और स्पेशल पैकेज लाए जाएंगे और एसबीआई वेंचर फंड के साथ करार भी करेगा। बंगलुरू के बाद एसबीआई गुड़गांव और पुणे में भी ब्रांच खोलेगा। एसबीआई स्टार्टअप्स को कंपनी कैसे शुरू करें, कारोबार के रजिस्ट्रेशन की जानकारी, किन सरकारी दफ्तरों से मिलेगा अप्रूवल और टैक्स के मामलों की जानकारी मुहैया कराएगा।

एसबीआई की भारत में अलग अलग तरीके के स्टार्टअप्स को स्पेशलाइज्ड सविर्स देने के लिए भी विचार चल रहा है। पाठको को बता दे की एसबीआई अपनी स्पेशल सर्विस के तहत ई कॉमर्स कंपनियों के लिए पर्सनल बैंकिंग और बी2बी कारोबार के लिए अलग सुविधा देगा। हाईपर लोकल स्टार्टअप ब्रांच में स्टार्ट्प्स के लिए स्पेशल डिपॉजिट मशीन होगी और डिलीवरी कंपनियों के लिए कैश हैंडलिंग आसान होगी। साथ ही डिलीवरी बॉय पैसे को दिन में कभी भी जमा कर पाएंगे।

Provide Comments :


Advertisement :