Forgot password?    Sign UP
 मशहूर गायक सुबीर सेन का निधन |

मशहूर गायक सुबीर सेन का निधन |


Advertisement :

2015-12-30 : हाल ही में प्रशिद गायक सुबीर सेन का 29 दिसंबर 2015 को कैंसर के कारण कोलकाता में निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी एवं एक बेटी हैं। उन्हें अक्सर एक अन्य प्रसिद्ध गायक हेमंत कुमार की नकल करने के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ता था। वर्ष 1950 से 1980 के बीच उन्होंने असंख्य गीत गाए। उन्होंने आशा भोंसले एवं लता मंगेशकर के साथ मिलकर भी विभिन्न गीत गाए। उन्हें फिल्म “आस का पंछी” से विशेष पहचान हासिल हुई।

तथा इसी प्रकार फिल्म “छोटी बहन” में भी उनके द्वारा गाए गीतों को प्रसिद्धी प्राप्त हुई जिसमें उन्होंने लता मंगेशकर के साथ मिलकर गीत गाए थे। उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में, देव आनंद और वहीदा रहमान की फिल्म "रूप की रानी चोरों का राजा" का गीत “आजा रे नैन द्वारे” एवं फिल्म "छोटी बहन" में गाया गीत “मैं रंगीला प्यार का राही” भी खूब चर्चित रहे। और उन्हें बांग्ला गीतों के कारण भी जाना जाता था जिनमें “धोरोनिर पाठे पाठे, मोनालिसा तुमि की बोलोना” एवं “सरादिन तोमाय चेये” विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं।

Provide Comments :


Advertisement :