Forgot password?    Sign UP
 नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 4 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के लिए मंजूरी प्रदान की |

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 4 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के लिए मंजूरी प्रदान की |


Advertisement :

2015-12-29 : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 28 दिसंबर 2015 को देश में चार ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनाने हेतु मंजूरी प्रदान की। इनमें तीन हवाई अड्डे आंध्र प्रदेश एवं एक गुजरात स्थित धोलेरा में स्थित होगा। और इसके अतिरिक्त मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश स्थित नेल्लोर एवं कुरनूल जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में तैयार हो रहे ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को भी मंजूरी प्रदान की। सबसे पहली क्लीयरेंस, साईट क्लीयरेंस 28 दिसंबर 2015 को आंध्र प्रदेश के भोगापुरम में बन रहे हवाई अड्डे को दी गयी जो विशाखापत्तनम ने 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के बारे में :-

# इसका अर्थ है ऐसा एयरपोर्ट जिसका एक नए स्थान पर एकदम शुरू से निर्माण हो रहा हो।

# ग्रीनफील्ड शब्द सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से संबंध रखता है जिसका अर्थ है किसी परियोजना में पहले आई बाधाओं को दूर किया जाना।

# जिन परियोजनाओं को संशोधित या उन्नत किया जा रहा हो उन परियोजनाओं को ब्राउनफील्ड परियोजना कहा जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :