Forgot password?    Sign UP

current affairs 2021 in hindi questions & Free pdf

Advertisement :

Read here current affairs 2021 in hindi, current gk in hindi 2021, current news in hindi, current affairs in hindi 2021 pdf, current affairs 2021 pdf, important current affairs 2021, latest current affairs 2021, current affairs 2021 in hindi pdf free download, current affairs 2021 pdf free download in hindi with answers, gktoday current affairs in hindi.

Q.610 :  हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किस शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा ‘ऑब्जर्वेशन व्हील’ खुलेगा?
(a) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
(b) दुबई (युएइ)
(c) वुहान (चीन)
(d) लन्दन (इंग्लैंड)
Current Affairs 2022
Answer :दुबई (युएइ)

Answer Details
Q.609 :  हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित पूर्व भारतीय खिलाड़ी ‘ओ चंद्रशेखरन’ का 86 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) शतरंज
Current Affairs 2022
Answer :फुटबॉल

Answer Details
Q.608 :  हाल ही में, EIU द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक कौन दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर बना है?
(a) मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)
(b) कोपनहेगन (डेनमार्क)
(c) बेंगलुरु (भारत)
(d) टोरंटो (कनाडा)
Current Affairs 2022
Answer :कोपनहेगन (डेनमार्क)

Answer Details
Q.607 :  उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में, किसे राज्य के कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) शिखर धवन
(c) आमिर खान
(d) पवनदीप राजन
Current Affairs 2022
Answer :पवनदीप राजन

Answer Details
Q.606 :  हाल ही में, जारी वर्ष 2021 की वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पांचवां
Current Affairs 2022
Answer :दूसरा

Answer Details
Q.605 :  हाल ही में, कौन न्यूयॉर्क की प्रथम महिला गवर्नर बनी है?
(a) कैथी होचुल
(b) एडीज मोरिस
(c) पेरी चार्ल्स
(d) जिली रोब्सन
Current Affairs 2022
Answer :कैथी होचुल

Answer Details
Q.604 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, जर्मनी में भारत के नए राजदूत बने है?
(a) माणिक स्वामी
(b) हरीश पर्वथानेनी
(c) रंजन गुप्ता
(d) आतिश चतुर्वेदी
Current Affairs 2022
Answer :हरीश पर्वथानेनी

Answer Details
Q.603 :  हाल ही में, कौन NBA खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने है?
(a) जगनाथ सिंह
(b) अशोक ठाकुर
(c) प्रिंसपाल सिंह
(d) लोकेश जयसवाल
Current Affairs 2022
Answer :प्रिंसपाल सिंह

Answer Details
Q.602 :  हाल ही में, UP सरकार ने राम मंदिर जाने वाली सड़क का नाम क्या रखा है?
(a) अटल भारत मार्ग
(b) अनंत कुमार मार्ग
(c) कल्याण सिंह मार्ग
(d) सुषमा स्वराज मार्ग
Current Affairs 2022
Answer :कल्याण सिंह मार्ग

Answer Details
Q.601 :  केंद्र सरकार ने हाल ही में, किसे नवगठित सहकारिता मंत्रालय का संयुक्त सचिव नियुक्त किया है?
(a) रविश कुमार शुक्ला
(b) आवेश सिंह त्रिपाठी
(c) अभय कुमार सिंह
(d) राजीव सिंह जैन
Current Affairs 2022
Answer :अभय कुमार सिंह

Answer Details
33
34
35
36
37

Provide Comments :


Advertisement :