Forgot password?    Sign UP

SSC CGL GK Questions with Answers - General Awareness


Read here SSC CGL GK Questions and SSC CGL Notes. You can download SSC CGL PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for SSC CGL Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.731 :  160 मीटर और 140 मीटर लम्बी दो रेलगाड़ियां समांतर रेल पथों पर विपरीत दिशाओं में क्रमशः 77 किमी प्रति घंटा और 67 किमी प्रति घंटा की चालों से चल रही है एक दुसरे को पार करने में वे कितना समय लेगी?
(a) 7 सेकेण्ड
(b) 7 1/2 सेकेण्ड
(c) 6 सेकेण्ड
(d) 10 सेकेण्ड
Answer : 7 1/2 सेकेण्ड

Answer Details
Q.732 :  किसी परीक्षा में 70% प्रत्याशी अंग्रेजी में पास हुए 80% गणित में पास हुए तथा 10% दोनों विषयों में फेल हुए यदि दोनों विषयों में 144 प्रत्याशी पास हुए यदि दोनों विषयों में 144 प्रत्याशी पास हुए तो प्रत्याशियों की कुल संख्या थी?
(a) 125
(b) 200
(c) 240
(d) 375
Answer : 240

Answer Details
Q.733 :  किसी चुनाव में 8% मतदाताओं ने अपने मत नही डाले इस चुनाव में केवल दो ही प्रत्याशी थे जितने वाले प्रत्याशी ने कुल मतों के 48% मत प्राप्त कर 110O मतों से चुनाव में दुसरे प्रत्याशी को हर दिया चुनाव में कुल मत थे?
(a) 21000
(b) 23500
(c) 22000
(d) 27500
Answer : 27500

Answer Details
Q.734 :  किसी नगर के वर्तमान जनसंख्या 180000 है यदि इसमें 10% वार्षिक की दर वृद्धि होती है तो 2 वर्ष बाद उसकी जनसंख्या हो जायेगी?
(a) 207800
(b) 227800
(c) 217800
(d) 237800
Answer : 217800

Answer Details
Q.735 :  किसी वर्ष में एक व्यक्ति की ओसत मासिक आय रु. 3400 थी उसकी वर्ष के प्रथम आठ माह की ओसत मासिक आय रु. 3160 तथा अंतिम पांच माह की रु. 4120 थी वर्ष के आठवे माह की उसकी आय थी?
(a) 5080
(b) 6080
(c) 5180
(d) 3880
Answer : 5080

Answer Details
Q.736 :  24 विद्यार्थियों की एक कक्षा का ओसत भार 35 किग्रा है यदि शिक्षक का भार भी सम्मिलित कर लिया जाए तो ओसत भार 400 ग्राम बढ़ जाता है शिक्षक का भार है?
(a) 50 किग्रा
(b) 55 किग्रा
(c) 45 किग्रा
(d) 53 किग्रा
Answer : 45 किग्रा

Answer Details
Q.737 :  दो संख्याओं के म.स. तथा ल.स. क्रमशः 7 और 140 है यदि संख्याए 20 और 45 के बीच की हो तो उन संख्याओं का योग है?
(a) 70
(b) 77
(c) 63
(d) 56
Answer : 63

Answer Details
Q.738 :  पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की आयु के तिगुने से 3 वर्ष अधिक है तीन वर्ष के बाद पिता की आयु पुत्र के आयु के दोगुने से 10 वर्ष अधिक होगी पिता की वर्तमान आयु है?
(a) 33 वर्ष
(b) 39 वर्ष
(c) 45 ववर्ष
(d) 40 वर्ष
Answer : 33 वर्ष

Answer Details
Q.739 :  तीन संख्याये जो परस्पर असहभाज्य है इस प्रकार है की प्रथम दो का गुणनफल 551 है तथा अंतिम दो का गुणनफल 551 है तथा अंतिम दो का गुणनफल 1073 है तीनो संख्याओं का योग है?
(a) 75
(b) 81
(c) 85
(d) 89
Answer : 85

Answer Details
Q.740 :  कुछ लडकों ने अकाल राहत फंड के लिए 400 रूपये एकत्रित किए प्रत्येक लडके ने 25 पैसे के उतने सिक्के दिए जितने कुल लडके थे लडकों की संख्या थी?
(a) 40
(b) 16
(c) 20
(d) 100
Answer : 40

Answer Details
72
73
74
75
76

Provide Comments :


Advertisement :