Forgot password?    Sign UP

SSC CGL GK Questions with Answers - General Awareness


Read here SSC CGL GK Questions and SSC CGL Notes. You can download SSC CGL PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for SSC CGL Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.301 :  एड्स वायरस क्या होता है?
(a) एक सूची आर.एन.ए.
(b) दोहरी सूची आर.एन.ए.
(c) एक सूची डी.एन.ए.
(d) दोहरी सूची डी.एन.ए.
Answer : दोहरी सूची डी.एन.ए.

Answer Details
Q.302 :  शराब पीकर वाहन चलाने के लिए श्वसन परीक्षण में यातायात पुलिस क्या इस्तेमाल करती है?
(a) पोटाशियम डाईक्रोमेट - सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) पोटाशियम परमेगनेट - सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) फ़िल्टर पेपर पर हल्दी
(d) सिल्वर नाइट्रेट की परत चढ़ी सिलिका जेल
Answer : फ़िल्टर पेपर पर हल्दी

Answer Details
Q.303 :  किसी समय महात्मा गांधी के सहयोगी रह चुके पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका नाम आत्म-समान आन्दोलन था चलाने वाले थे?
(a) पी. त्यागराज
(b) छत्रपति महाराज
(c) ई.वी.रामास्वामी नायकर
(d) ज्योतिराव गोविन्दराव फुले
Answer : ई.वी.रामास्वामी नायकर

Answer Details
Q.304 :  भारत की शासन-व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था?
(a) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम
(b) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
(c) 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम
(d) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
Answer : 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम

Answer Details
Q.305 :  पिछली शताब्दी में ज्योतिबा फुले के सत्यशोधक समाज ने क्या प्रयास किया था?
(a) दम्भी ब्राह्मणों तथा उनके अवसर-वादी धर्मग्रंथो से नीची जातियों की रक्षा
(b) जाति प्रथा पर आक्रमण
(c) सतारा में जमींदार-विरोधी और महाजन विरोधी विप्लव का नेतृत्व
(d) अछूतों के लिए पृथक
Answer : दम्भी ब्राह्मणों तथा उनके अवसर-वादी धर्मग्रंथो से नीची जातियों की रक्षा

Answer Details
Q.306 :  निम्नोक्त आंदोलन में से किस्मे महात्मा गांधी ने भूख हडताल को एक हथियार के रूप में प्रयोग किया?
(a) 1920-22 का असहयोग आंदोलन
(b) 1919 का रोलेट सत्याग्रह
(c) 1918 का अहमदाबाद मिल मजदूर हडताल
(d) बारदोली सत्याग्रह
Answer : 1918 का अहमदाबाद मिल मजदूर हडताल

Answer Details
Q.307 :  एंग्लो-नुबियन किसकी नस्ल है?
(a) भेड़
(b) बकरी
(c) कुकुट
(d) पशु
Answer : बकरी

Answer Details
Q.308 :  किस किस्म की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे फसल उगाने के उपयुक्त बनाया जाता है?
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) ज्लाक्रांत
(d) जिस मिट्टी में मटियार की मात्रा औत्य्धिक हो
Answer : अम्लीय

Answer Details
Q.309 :  दुनिया के प्रथम समेकित और सम्मिलित चक्रण ऊर्जा संयंत्रण की स्थापना का प्रस्ताव कहाँ है?
(a) कटक
(b) जयपुर
(c) पटना
(d) जोधपुर
Answer : जोधपुर

Answer Details
Q.310 :  संसार में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील लेक सुपीरियर कहाँ पर स्थित है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) रूस
Answer : संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer Details
29
30
31
32
33

Provide Comments :


Advertisement :