Forgot password?    Sign UP

SSC CGL GK Questions with Answers - General Awareness


Read here SSC CGL GK Questions and SSC CGL Notes. You can download SSC CGL PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for SSC CGL Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.221 :  एक बस पुरुषों तथा उनकी आधी संख्या के बराबर महिलाओं को लेकर दिल्ली से चलती है मेरठ पहुचने पर दस पुरुष उतर जाते है तथा पांच महिलाये सवार हो जाती है अब बस में पुरुषों तथा महिलाओं की संख्या बराबर है प्रारम्भ में दिल्ली से कुल कितने यात्री बस में सवार हुए थे?
(a) 36
(b) 45
(c) 15
(d) 30
Answer : 45

Answer Details
Q.222 :  यदि बीते कल से पहले वाला दिन रविवार था तो आने वाले कल से अगले दिन से तीसरें दिन कोनसा दिन होगा?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) बुधवार
(d) शनिवार
Answer : रविवार

Answer Details
Q.223 :  यदि किसी कूट भाषा में HOSPITAL को 32574618 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में POSTAL को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 752618
(b) 725618
(c) 725168
(d) 725681
Answer : 725618

Answer Details
Q.224 :  यदि किसी कूट भाषा में SPARK को TQBSL लिखा जाता है तो FLAME का कूट क्या होगा?
(a) GMBNF
(b) GNBNF
(c) GMBMF
(d) GMCND
Answer : GMBNF

Answer Details
Q.225 :  एक बालक अपने पिता को ढूढ रहा है वह 90 मीटर पूर्व को जाकर दायें घूमता है वह 20 मीटर चलकर फिर दायें मुड़कर अपने पिता को ढूढता हुआ अपने चाचा के घर 30 मी. चलकर पहुचा उसके पिता वहां नही मिले यहाँ से 100 मीटर दूर उत्तर दिशा में चलकर उसे अपने पिता एक गली में मिले आरम्भिक स्थान से कितनी दुरी पर उसे अपने पिता मिले?
(a) 80 मीटर
(b) 100 मीटर
(c) 260 मीटर
(d) 140 मीटर
Answer : 100 मीटर

Answer Details
Q.226 :  एक कक्षा में पांच पंक्तियाँ है जिनमे पांच बच्चे A, B, C, D और E एक-दुसरे के पीछे अलग-अलग पांच पंक्ति में निम्नलिखित प्रकार से बैठे है A बैठा है E के पीछे D बैठा है E के आगे पहली पंक्ति से अंतिम तक वे किस क्रम में बैठे है?
(a) DECAB
(b) BACED
(c) ACBDE
(d) ABEDC
Answer : DECAB

Answer Details
Q.227 :  प्रत्येक एक इंच किनारे वाले लडकी के छोटे घनो को एक ठोस तीन इंच किनारे वाला घन बनाने के लिए एक साथ रखा गया इस बड़े घन को बाहर सब और से लाल रंगा गया जब बड़े घन को मूल छोटे घनो में खंडित किया गया तो कितने घनो के दो फलक रंगे होंगे?
(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) 0
Answer : 12

Answer Details
Q.228 :  K स्थान राजधानी P से उतर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है R एक अन्य स्थान K से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है M एक अन्य स्थान R से उतर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है T एक अन्य स्थान M से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है T स्थान P से किस दिशा में स्थित है?
(a) दक्षिण-पश्चिमी
(b) उतर-पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) उत्तर
Answer : पश्चिम

Answer Details
Q.229 :  लोमड़ी : चालाक : खरगोश : ?
(a) साहसी
(b) खतरनाक
(c) डरपोक
(d) क्रूर
Answer : डरपोक

Answer Details
Q.230 :  नम्य : अनम्य :: आत्मविश्वास : ?
(a) आत्मसंशय
(b) उदासीनता
(c) कायरता
(d) डर जाना
Answer : आत्मसंशय

Answer Details
21
22
23
24
25

Provide Comments :


Advertisement :